शनिवार को सुबह5बजे से हुई तेज बारिश से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर जल जमाव हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। जिसमे 03215/03216,थावे पटना थावे विशेष गाड़ी,55109,55106,75101,75103 छपरा थावे,छपरा कचहरी थावे और थावे सिवान सवारी गाड़िया रद्द कर द