चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद होने के बावजूद कुछ निजी बस चालकों ने मंडी बस स्टैंड से यात्रियों को यह कहकर बैठाया कि फोरलेन यातायात के लिए खुल गया है। परिचालकों ने यात्रियों के कुल्लू और मनाली के टिकट भी बना दिए।बुधवार शाम लगभग 4 बजे जब बस पंडोह पहुंची, तो चालकों ने यात्रियों को यह कहकर उतार दिया कि आगे सड़क बंद है।