हथलई गाँव के सहकारी समिति प्रबंधक से लूट करने वाले आरोपी को जिगना पुलिस ने ग्राम डांग करेरा के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 17 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, एक।जिंदा राउंड व अन्य दस्तावेज जब्त किए है। बुधवार शाम 04 बजे जिगना पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुत्र कप्तान सिंह चोहान को गिरफ्तार किया।