सुखेर थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और 10 हजार रुपये का ईनामी अपराधी नारायण दास वैष्णव को पुलिस ने महिला की वेशभूषा में घूमते हुए सायरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के संगठित गिरोह का प्रमुख सदस्य था। इस मामले में पहले ही दिलीप नाथ, नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल और विष्णु पालीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं।