क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए थे। व क्षेत्र के निचली बस्तियां खेतों व गड्ढों में बारिश के पानी भरने से क्षेत्र में मौसमी बीमारियां फैलने को लेकर स्वास्थ्य BCMO डॉ दीपेंद्र पांचाल, डॉ पवन हाथीवाल यह निर्देश में ब्लॉक की टीम द्वारा भरे हुए पानी से बीमारी फैलने को लेकर क्षेत्र में पाइर थ्रम की फॉगिंग कराई ।