उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू का पांच दिवसीय नलवाड़ मेला हरड़गलू का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी व कजौटधार पंचायत के उपप्रधान जय सिंह राणा ने की। जल शक्ति विभाग के कार्यालय से मेला ग्राउंड तक शाही जलेब का आयोजन किया गया। कमेटी अध्यक्षा पमिन्द्रा भाटिया ने मुख्यतिथि जय सिंह राणा को शॉल टोपी देकर समानित किया।