कैलारस। कैलारस क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते नैपरी स्थित कुंआरी नदी के पुल की एप्रोच रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। जिसे आज दिनांक 1 अगस्त को दोपहर 12:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक भरने का काम किया गया है। चल रहे काम का जायजा लेने कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा राजस्वदल के साथ पहुंचे। एप्रोच रोड़ के गड्डो को भरने के लिए जेसीबी गिट्टी मिट्टी का प्रयोग किया गया है।