दूनी जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार दूनी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कस्बा दूनी में अभिषेक चौधरी निवासी जान्यावास ओम प्रकाश चौधरी के साथ हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार मुल्जिम दिनेश गुज्जर निवासी आवा रोड दूनी ओर हेमचंद धोबी निवासी दूनी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।