राॅंची पुलिस ने दो करोड़ रूपये के जाली नोट बरामद किए हैं। साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में खड़ी एक बस में बंद बक्से से जाली नोट की बड़ी खेप बरामद की है।