कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाके की इंद्रपुरी कॉलोनी से घटना सामने आई है। यहां पर एक सोने मकान को चड्डी बनियान गैंग ने निशाना बनाया है। सुने घर से 2 लाख की जेवर सहित 50000 की नगदी वह गृहस्थी का सामान चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें चार नकाब पोस दिखाई दे रहे हैं।