टोंक के लाडपुरा के कुएं की जमीन खिसकी, टोडारायसिंह के थडोली पंचायत के लाडपुरा ग्राम में भेरूजी के सामने वाले कुएं की जमीन खिसकी कुछ दरारें भी आईं, कुएं से ग्रामीण पानी की मोटर के माध्यम से पेयजल की आवश्यकता को पूरी करते हैं इसके अलावा वन विभाग की कुछ भूमी के पोधों को भी पानी पिलाया जाता था ।