योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में गंडक बराज से सोमवार और मंगलवार को क्रमशः सवा लाख और एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसके चलते चौमुखा पंचायत के मदारपुर से डीही ढबेलवा जाने वाली मुख्य सड़क पर आज 3सितंबर बुधवार करीब दो बजे तीन से चार फीट पानी जमा हो गया। स्थिति ने ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बाधित कर दी है।