राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन राशि को रू 400 से बढ़ाकर 1100 प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा माह अगस्त 2025 की पेंशन राशि का अंतरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर बांका जिले में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।