रटौल से पिलाना तक 15 साल बाद प्राइवेट बस सेवा शुरू की गई है। जिसका उद्घाटन ललियाना गांव में हुआ। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बस रटौल से चलकर धोली प्याऊ, सिंगोली, गोना, सहवानपुर, ललियाना, चमरावल होते हुए पिलाना पहुंचेगी। समाजसेवी विपिन महेश्वरी ने रविवार सुबह करीब 10 बजे बताया कि ग्रामीणों को अब बड़ी राहत मिली है। जिससे बच्चों व कामकाजी लोगों को सुविध