मडियादो क्षेत्र में हुई भारी बारिश से सबधारा नाला उफान पर आ गया, नाला उफान पर होने से इंदिरा कालोनी जाने वाला मार्ग पुल जलमग्न हो गया..आज शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे यंहा बाढ़ की स्थिति में लोग नाले से पुल पार करते दिखे.इंदिरा कॉलोनी की तरफ जाने वाले इस पुल पर बाढ़ की स्थिति में भी लोग पुल पार करते नजर आए,यह लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती थी