नगर परिषद प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को विशेष कार्यवाही की गई। आयुक्त के नेतृत्व में परिषद दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 200 किलो पॉलिथीन जब्त किया। साथ ही दुकानदारों से 12,800 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।