प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गुम्मा में शुक्रवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप यादव शामिल हुए। समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।