टीकमगढ़ से उमरा के लिए जायरीनों का एक जत्था रवाना हुआ है, जो मक्का-मदीना की पवित्र यात्रा करेंगे. हाल ही में, एक अन्य जत्था मक्का-मदीना की यात्रा पूरी करके टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर लौटा है, जहां उनका स्वागत फूल-मालाओं से किया गया, और उन्होंने भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम अपने साथ लाया.