आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सांथलपुर चक की मढैय्या में रविवार सुबह एक हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण किसान गंगादास के कच्चे मकान की छत गिर गई। हादसे के समय परिवार के बच्चे बरामदे में सो रहे थे। इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। छत गिरने से घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया। इसमें अनाज, रजाई, कपड़े और गद्दे शामिल हैं।