थाना जरीफनगर के नगर दहगवाँ के वार्ड नंबर 10 में रहने बाले रिंकू शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा नें बुधवार को रात्रि लगभग 11 बजे घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार रिंकू शर्मा का कई वर्षो सें पत्नी से विवाद चल रहा था। मृतक का भाई मोहित नें बताया उनके भाई नें मरने सें पहले फेसबुक पर स्टेटस भी लगाये थे।