जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने भू-राजस्व अधिनियम से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वन विभाग व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से उनसे संबंधित खसरों का मिलान प्राथमिकता से करवाकर रिकॉर्ड सही कराए।