सिनावल थाना क्षेत्र के गांव मुरेरा के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार शाम एक मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नंदकिशोर अहिरवार निवासी भदूमरा के रूप में हुई है। वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। मंगलवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम कराकर किया गया।