कुंडा कोतवाली के नसीरउल्लापुर खेमीपुर गांव निवासी बिहारीलाल घर से थोड़ी दूर बाग की रखवाली करने गया था। जब वह सुबह घर नहीं पहुंचा तो उसका नाती उसे बुलाने गया।उसने देखा कि बिहारी लाल मंडही में चारपाई पर होने के बजाय कुछ दूर पर खेत में मृत पड़े थे।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर अमन कुमार दीक्षित ने सोमवार शाम 6:00 बजे बताया कि जांच की जा रही है।