खणदेवत रोड़ स्थित रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय उपप्राचार्य कक्ष में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कौबरा सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। सुबह महाविद्यालय पहुंचने पर उपप्राचार्य ने जेसे ही कमरा खोला अलमारी के सांप बैठा दिखाई दिया। जिसकी सूचना महाविद्यालय के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता को दी गई। सुचना पर टोंक से वन्य जीव प्रेमी मनोज तिवारी को बुलाया गया।