राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 4 सितंबर, गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने बताया कि माह सितंबर 2025 के प्रथम गुरुवार को यह जनसुनवाई आयोजित होगी, जिसमें प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुख्य सचिव द्वारा VC के माध्यम से पर्यवेक्षण किया जाएगा।