महाराजपुर विद्युत विभाग के आधा दर्जन गांव में एक दर्जन से अधिक मामले ऐेसे सामने आए हैं जहां बिना मीटर लगे ही बिजली की खपत हो रही है और बिल मीटर वाचक अवैध रूप से वसूल रहा है। गुरुवार को 3 बजे जिसकी जानकारी लगने पर महाराजपुर विद्युत कार्यालय में पदस्थ जेई अनिल कुमार पनाडिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित मीटर वाचक पर कार्रवाई की जाएगी।