17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के दौरान BJP बूथ स्तर तक रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। मंगलवार शाम BJP प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने जगजीतपुर स्थित जिला BJP कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजनीति का एकमात्र उद्देश्य समाज सेवा है, इसीलिए सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा।