जवाजा पुलिस को देवाता चौराहे पर पांच ओवरलोड डंपर होने की सूचना मिली। जिसे पर थानाधिकारी हरिराम पहुंचकर पांचों ओवरलोड डंपर को थाने लेकर गए। सूचना देकर ब्यावर से राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी जगदीश चौधरी थाने पहुंचकर पांच ओवरलोड डंपरों की कांटे से पर्ची करवाई गई। ओवरलोड डंपर मालिक से जुर्माना वसूला गया।