पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत एक पुराने मामले में दो लोगो को सजा सुनाई गई है। मामला 9 जनवरी 1997 का है, जब गदुरहवा निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गदुरहवा निवासी शकील अहमद और हर्रैय्या के अधिकिला निवासी माधो प्रसाद ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मारपीट की थी