बरोट में पहाड़ी से लेंडसलाइडिंग होने से बरोट को जाने वाली सड़क बन्द हो गयी है जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वही बारिश होने के चलते उक्त स्थान पर विभाग को काम करना टेढ़ी खीर हो गयी है। लेकिन विभाग सड़क को खोलने में लगातार प्रयासरत है। वही सोमवार को उपमंडल पधर के सभी स्कूलों को एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बन्द रखने के निर्देश दिए है।