21 अगस्त गुरुवार समय 2 बजे केलु बैगा पिता कललू बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी लोढ़ा किसान अपने धान की खेत में निदाई करते वक्त सर्प दंश का शिकार हो गया गंभीर स्थिति में परिवार वालों ने तत्काल ऑटो के माध्यम से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया जहां उक्त किसान का इलाज डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है