थाना प्रभारी मान्धाता अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मान्धाता के उ0नि0 अनूप यादव मय हमराह उ0नि0 प्रभात वर्मा म0का0 कोमल राठौर द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वारण्टी, वाछित अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्ता को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोडरा मादूपुर पसिया का बाग उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है ।