कोरबा के करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव में 55 वर्षीय बिदुराम पर भालू ने हमला कर दिया। वे सोमवार दोपहर तीन बजे अपने खेत देखने गए थे, तभी यह घटना हुई। हमले में उनके चेहरे और नाक पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी नाक का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह कट गया।घायल बिदुराम को तत्काल करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।