कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज बक्सर में मिलेट्स फसलों के बीज उत्पादन पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दैनिक आहार मे पोषण मुल्य को बढ़ावा देने एवं गुणवत्तायुक्त बीज के प्रयोग से उत्पादन व उत्पादकता मे बढ़ोत्तरी की तकनीकी जानकारी से किसानों को अवगत कराया गया प्रशिक्षण विषय “मड़ुआँ व सावां फसल का गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन” था।