मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर हनोगी के पास शनिवार सुबह 7:00 बजे भारी भूस्खलन हुआ। करीब 100 मीटर की ऊंचाई से गिरे मलबे ने पूरी सड़क को बंद कर दिया है।घटना से पहले पंडोह चौकी प्रभारी अनिल कटोच और उनकी टीम सुबह 6:30 बजे से वाहनों को गाइड कर रहे थे। टीम जोगनी माता मंदिर होते हुए खोतीनाले तक पहुंची।