हटा नगर के एक सराफा दुकानदार को सस्ते के लालच में सोने का सौदा मंहगा पड़ गया और दुकानदार के साथ 5 लाख की ठगी हो गई, आरोप है कि उड़ीसा के घुमक्कड़ समुदाय के लोग सराफा दुकानदार पंकज सोनी को असली सोना दिखाकर ,नकली सोने के टुकड़े थमाकर रफूचक्कर हो गए, अब पीड़ित दुकानदार ने आज शुक्रवार रात 8 बजे हटा थाना पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।