पूर्वी चंपारण मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सभागार भवन में पुलिस उपाधीक्षक,पुलिस निरीक्षक एवं पु०अ०नि० को लंबित विभागीय जांच (कार्यावाही) / 828 (ग) जांच के त्वरित निष्पादन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। जानकारी शनिवार शाम करीब 04:47 बजे दिया गया।