सेवा भारती अटरू भारतीय ग्रामीण संस्कृति का सांझी पर्व मनाया गया हमारी सनातन संस्कृति ने अनेक त्यौहार आते जिनसे आपस मे प्रेम उत्साह बना रहता है, उन्ही मे से ग्रामीण अंचल मे सांझी का पर्व भाद्रपद माह की पूर्णिमा से लेकर अशवनी अमावस्या तक सोलह दिनों तक कुंवारी कन्याये घर के बाहर दीवार या दरवाजे पर गोबर से विभिन्न धार्मिक प्रतीक कलाकृतिया प्रतिदिन बनाकर शाम को