वीएमओ करस़ोग डॉ गोपाल चौहान ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि नागरिक चिकित्सालय करसोग ने मरीजों के उपचार क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को होने वाले बच्चेदानी के कैंसर की स्क्रीनिंग या जांच सुविधा शुरू की है । शुरू की गई स्क्रीनिंग की इस सुविधा को सरकार की गैर संचारी रोगों की जांच और उपचार संबंधी योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है।