बटियागढ़ छतरपुर मार्ग पर दूल्हादेव के पास देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे के बाद ट्रक चालक केबिन में फंस गया,घटना की सूचना पर बटियागढ़ थाना,डायल 100 पुलिस मौके पर पँहुची और लोगो की मदद से रेस्कयू शुरू किया,जेसीबी द्वारा ट्रक को काटकर करीब 5 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक का रेस्कयू कर निकालकर बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा