बटियागढ ब्लॉक के सिमरी बरोदा गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी घटना में ससुर और बहू गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज मुलाहजे के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया घायलो में लक्ष्मण काछी और बहु ममता काछी शामिल हैं, आज सोमवार सुबह 10 बजे मीडिया को जानकारी देते,हुए पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए