पूर्णिया साइबर थाना के द्वारा साइबर ठगी के पीड़ित रामदेव ऋषि,थाना जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ निवासी को साइबर ठगी का 1,14,000/- रूपया वापस कराया गया। पुलिस प्रशासन के साइबर थाना के द्वारा मंगलवार को शाम के लगभग 5:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी. रामदेव ऋषि ने साइबर थाना के द्वारा किए गए करवाई पर और रुपए वापस दिलाने के लिए साइबर थाना का आभार जताया