मामला कुड़ीला थाना क्षेत्र अंतर्गत धसान नदी के बराघाट का है, जलस्तर बनने से तकरीबन 20 लोग फंस गए थे। बताया गया वहां चार ट्रैक्टर भी थे और यह लोग नदी से रेत निकालने के लिए गए हुए थे। नदी का जलस्तर बनने से सभी लोग वहां फंस गए। प्रशासन के अमले द्वारा सभी 20 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।