धार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों को इलाज से पहले पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अस्पताल ने हाल ही में NQAS और कायाकल्प परीक्षाओं में सफलता हासिल की है, जो अस्पताल की व्यवस्था, स्वच्छता और सेवा स्तर को मापती हैं। इन परीक्षाओं में सफलता के बावजूद, अस्पताल में यातायात और पार्किंग की समस्या गंभीर बनी हुई है।