सोमवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया था और भाजपा के लोग जो 2018 के पहले गेड़ी चढ़ते भी नहीं थे अब पूरा मंत्री मंडल गेड़ी पर सवार हुए दिखता है ये है छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की शक्ति ।