सगमा प्रखंड अंतर्गत दुसैया गांव में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब खेत में चर रही बकरियां बज्रपात की चपेट में आ गईं।मृत बकरियों में दो सरीफन भुइया,पिता राम खेलावन भुइया की थीं जबकि एक बकरा विजय भुइया,पिता लखन भुइया का था। दोनों ही पालक अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं और इन बक