गोपेश्वर महाविद्यालय में उपद्रव और अराजकता का माहौल देखने को मिला। किशन सिंह द्वारा लगभग 30–35 समर्थक छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य कक्ष में घुसकर वहाँ मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों के मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की व तोड़फोड़ जैसी हरकते कीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य प्रो एम.पी. नगवाल ने थाना गोपेश्वर को लिखित तहरीर दी।