पटना स्थित कमिश्नर कार्यालय के पीछे करीब 40 से 50 परिवार कई सालों से रह रहे हैं जिन्हें अब उस जगह को खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसे लेकर 31 अगस्त को वहां रह रहे लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में जाने के बाद उन्हें राहत मिली थी।