सोजत रोड क्षेत्र के पाचूंडा खुर्द जाने वाली नदी की रपट पर 1 साल पहले लाखों रुपया खर्च कर सीमेंट से रपट का निर्माण किया गया लेकिन यह रपट एक ही बारिश में नदी के साथ बह गई । इसे लेकर अब गांव के लोगों को 3 किलोमीटर की बजाय लंबा रास्ता तय कर गांव जाना पड़ रहा है । इसे लेकर लोगों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवा दूसरी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई मांग की हे ।