वन विभाग द्वारा क्षेत्र वासियों को जंगल की तरफ जाने से रोका जा रहा है, ताकि किसी प्रकार से कोई जानकारी ना हो। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हाथी पर लगातार निगरानी भी किया जा रहा है, मंगलवार की देर शाम इस हाथी को गुरुर से बढ़भूम पहुंच मार्ग में देखा गया था, जबकि आज NH 30 को पार करते हुए यह दंतेल हाथी वन परिक्षेत्र धमतरी की तरफ जा रहा है।